Tuesday, December 2

12 साल का बच्चा मां को लेकर पहुंचा थेरेपी, बोला– ‘मम्मी पागल हो गई हैं’

मुंबई: बच्चों की सोच कभी-कभी माता-पिता के लिए भी चौंकाने वाली होती है। हाल ही में साइकोलॉजिस्ट गायत्री रेड्डी के पास एक 12 साल का बच्चा अपनी मां के लिए काउंसलिंग कराने आया और बोला– “मेरी मां पागल हो गई हैं।”

शुरुआत में एक्सपर्ट को लगा कि यह मज़ाक है, लेकिन बाद में पता चला कि मामला गंभीर है। सेशन में बच्चे ने बताया कि उनकी मां हमेशा घर के कामों में मदद मांगती रहती हैं, उनसे बार-बार कहती हैं– “प्लेट रखो, ऐसा मत करो, वो मत करो।” बच्चा परेशान हो गया और यही कारण था कि उसने मां को पागल समझा।

साइकोलॉजिस्ट ने बच्चे से पूछा कि क्या मम्मी को मदद चाहिए? बच्चे ने कहा– “वे हाउस हेल्प से मदद ले सकती हैं, मुझसे बार-बार काम करवाना ठीक नहीं।”

बच्चे की प्रतिक्रिया में यह भी सामने आया कि वह भविष्य में शादी करने पर सुनिश्चित करना चाहता है कि पत्नी घर का काम खुद संभाले, नहीं तो शादी ही नहीं करेगा।

यह घटना बताती है कि बच्चों की परवरिश और उनके दृष्टिकोण को समझना कितना जरूरी है, ताकि उनके मन में उत्पन्न गलतफहमियों को सही किया जा सके।

Leave a Reply