
उन्नाव/लखनऊ। पश्चिम बंगाल में चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। उन्नाव के प्रभारी मंत्री और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में SIR कर्मचारियों के साथ हो रही मारपीट ममता सरकार के संरक्षण में हो रही है।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, “भारत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से ही चलेगा। SIR प्रक्रिया पूरे देश में लागू होगी। बिहार में 65 लाख वोट कटने का मामला सामने आया था, जबकि बंगाल में यह संख्या करोड़ों तक पहुंच सकती है।” उन्होंने दावा किया कि बंगाल में SIR कर्मचारियों को रोकने और उन पर हमला करवाने का काम टीएमसी समर्थित लोगों द्वारा किया जा रहा है।
इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “अब कांग्रेस की सत्ता में वापसी संभव नहीं है। राहुल गांधी इस जीवन में तो क्या, किसी भी जन्म में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।” साक्षी महाराज ने दावा किया कि देश की राजनीतिक धाराएं बदल चुकी हैं और जनता ने कांग्रेस की विचारधारा को पूरी तरह नकार दिया है।
बंगाल में SIR को लेकर बढ़ते विवाद और राजनीतिक तीखे तेवर यह संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक तूल पकड़ सकता है।