Tuesday, November 25

मानसिक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म: अलाव ताप रही थी पीड़िता, लोगों की सतर्कता से बची जान, आरोपी गिरफ्तार

बड़वानी जिले के जुलवानिया क्षेत्र में रविवार देर रात एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही मानसिक रूप से दिव्यांग युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। मौके पर मौजूद तीन लोगों की सतर्कता और तुरंत सूचना देने के कारण पुलिस ने आरोपी को वहीं से पकड़ लिया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।

देर रात दिया वारदात को अंजाम

घटना रात लगभग 12 बजे की है। पीड़िता अलाव के पास बैठी थी, तभी खरगोन जिले के बिस्टान निवासी राकेश वहां पहुंचा और महिला को जबरन पास के मैदान में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। उसी दौरान पास मौजूद तीन लोगों ने यह घिनौना कृत्य देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके से गिरफ्तार आरोपी

सूचना मिलते ही जुलवानिया थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी राकेश को वहीं से पकड़ लिया।
थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल ने बताया:

“सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत के आदेश जारी हुए।”

15 दिनों से भटक रही थी महिला

पीड़िता की मानसिक स्थिति अत्यंत अस्थिर पाई गई है। वह पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में भटकती हुई दिखाई दे रही थी। कुछ समय पहले भी पुलिस उसे रात में अकेले घूमते हुए मिली थी और तब पुलिस ने उसे उसके घर पहुँचाने में मदद की थी।

विवाहित महिला, असामाजिक तत्वों का आसान निशाना

जानकारी के अनुसार महिला विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं, लेकिन मानसिक दिव्यांगता के कारण वह अक्सर घर से निकल जाती है और वापस नहीं लौटती। उसकी मां ने बताया—

“कितनी भी समझाइश दें, वह घर में नहीं रुकती, इसी वजह से कई बार खतरे में पड़ जाती है।”

इसी स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने यह घिनौना अपराध किया।

अस्पताल में उपचार जारी

अदालत के निर्देश पर पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका चिकित्सा परीक्षण और उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति अस्थिर है और उसे निरंतर देखभाल की जरूरत है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मानसिक रूप से दिव्यांग और असहाय व्यक्तियों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ा दिए हैं। लोगों का कहना है कि समाज के कमजोर और असहाय वर्ग को सुरक्षा देना सभी की जिम्मेदारी है। पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है।

Leave a Reply