
जबलपुर: जबलपुर पुलिस ने किलर क्वीन गैंग की तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद हुई है, जिसमें गैंग की सदस्य शमशान घाट के पास एक लड़की से मारपीट करती दिखाई दे रही थीं।
शमशान में मारपीट का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा गया कि गैंग की एक लड़की पीड़िता के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटकती है और गर्दन व सीने पर लात मारती है। दूसरी लड़की चिल्लाती नजर आती है और तीसरी वीडियो रिकॉर्ड करती है। इस वीडियो के साथ गैंग ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लिखा, “घाव एक ही दिन देंगे लेकिन गहरा देंगे।” गैंग ने खौफ दिखाने के लिए चाकू के वीडियो भी पोस्ट किए।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने और पीड़िता की शिकायत के बाद ग्वारीघाट थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। शिकायत में बताया गया कि मुक्ति धाम के पास तीन-चार लड़कियों ने पीड़िता से मारपीट की। जांच में घटना सही पाई गई और एफआईआर दर्ज होने के बाद तीनों लड़कियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी और जानकारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लड़कियां घामापुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में गौरी घाट के पास किराए पर रहती थीं। इनका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। बाकी मामले की जांच अभी जारी है।
जबलपुर में इस गैंग की गतिविधियों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।