
मुंबई: भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई और भारतीय सैनिकों के साहस को दर्शाती फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार को अच्छी पकड़ बनाई। पहले दो दिनों की धीमी रफ्तार के बाद तीसरे दिन फिल्म ने 3.52 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की। अब तक तीन दिनों में फिल्म ने कुल 9.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, फिल्म का बजट लगभग 85 करोड़ रुपये है, लिहाजा अभी भी यह अपने निवेश के लिहाज से चुनौतीपूर्ण स्थिति में है।
फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है। रजनीश ‘रैजी’ घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता, दोस्ती और युद्ध की सच्ची कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करती है।
वहीं दूसरी ओर, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ अपनी उम्मीदों के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने तीसरे दिन 2.63 करोड़ रुपये की कमाई की और तीन दिनों में कुल 8.13 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ।
‘मस्ती 4’ में तीन दोस्तों अमर (रितेश देशमुख), प्रेम (आफताब शिवदासानी) और मीत (विवेक ओबेरॉय) की कहानी दिखाई गई है, जो पत्नियों से परेशान होकर बाहरी मस्ती की तलाश में निकलते हैं। लेकिन उनका यह फैसला उनपर भारी पड़ता है। फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सप्ताहांत के आंकड़ों से यह साफ है कि देशभक्ति और वीरता पर आधारित फिल्में दर्शकों को ज्यादा आकर्षित कर रही हैं, जबकि सामान्य कॉमेडी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित धमाका नहीं कर पा रही हैं।