Monday, November 24

धनुष-मृणाल ठाकुर के बीच फिर छिड़ी इश्क़ की चर्चाएं, ‘दो दीवाने सहर में’ के फर्स्ट लुक के बाद सोशल मीडिया पर मची हलचल

मुंबई: साउथ और बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता धनुष और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के बीच अफवाहों का नया दौर शुरू हो गया है। बात चल पड़ी है कि क्या दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह चर्चा फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ के फर्स्ट लुक पोस्टर और सोशल मीडिया पर हुए कॉमेंट्स के बाद जोर पकड़ गई है।

बीते 21 नवंबर को मेकर्स ने फिल्म का आधिकारिक फर्स्ट लुक और टाइटल टीजर जारी किया। पोस्टर में मृणाल और सिद्धांत चतुर्वेदी के किरदार को खूबसूरत एनिमेशन के जरिए दिखाया गया। इसके कुछ देर बाद ही धनुष ने पोस्ट पर रिएक्शन दिया और लिखा, “देखने और सुनने में अच्छा लग रहा है।” इसके जवाब में मृणाल ने लाल दिल और सूरजमुखी वाला इमोजी पोस्ट किया। इस कॉमेंटबाजी के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा फिर से गर्म हो गई कि दोनों के बीच रोमांस है।

फैंस के अनुसार, धनुष और मृणाल की केमेस्ट्री पहले भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की रैपअप पार्टी के दौरान देखने को मिली थी। हाल ही में मृणाल ने इंस्टाग्राम पर धनुष की बहनों को भी फॉलो किया, जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई।

‘दो दीवाने सहर में’ जी स्टूडियोज और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसे रवि उदयवार डायरेक्ट कर रहे हैं। मेकर्स ने घोषणा की है कि यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिलहाल, धनुष और मृणाल दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर उनके रोमांटिक अंदाज और इवेंट्स में नजदीकी को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply