Monday, November 24

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा: अफगान फ्लाइट गलत रनवे पर लैंड

काबुल से आई फ्लाइट टेक-ऑफ रनवे पर उतरी, चमत्कारिक ढंग से टली आपात स्थिति
नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर एक गंभीर हादसा टल गया, जब काबुल से आ रही एयर अफगानिस्तान फ्लाइट FG 311 गलती से उस रनवे पर उतर गई जो केवल उड़ान भरने के लिए इस्तेमाल होता है। गनीमत रही कि उस समय रनवे खाली था, वरना विमान आपस में टकरा सकता था।

क्या हुआ पूरा घटनाक्रम

  • यह घटना 23 नवंबर दोपहर 12:06 बजे हुई।
  • एयर अफगानिस्तान की फ्लाइट को रनवे 29L पर उतरने की इजाजत थी, लेकिन यह 29R पर उतर गई।
  • रनवे 29R केवल टेक-ऑफ के लिए प्रयोग किया जाता है, जबकि 29L लैंडिंग के लिए है।
  • अगर उस समय कोई और विमान 29R से उड़ान भर रहा होता, तो भयंकर हादसा हो सकता था।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के सूत्रों ने बताया कि यह स्थिति बहुत खतरनाक थी, लेकिन चमत्कारिक रूप से हादसा टल गया।

जांच शुरू, सुरक्षा सतर्क

  • इस गंभीर चूक को देखते हुए हवाई सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है
  • दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन इस मामले को अफगान अधिकारियों के साथ भी साझा करेगा
  • यह घटना हवाई सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर चेतावनी मानी जा रही है।

एयरपोर्ट पर दो मुख्य रनवे हैं:

  • 29L: लैंडिंग के लिए
  • 29R: टेक-ऑफ के लिए

एटीसी ने बताया कि अगर रनवे 29R पर किसी और फ्लाइट का टेक-ऑफ चल रहा होता, तो दोनों विमानों की टक्कर अनिवार्य थी, लेकिन समय पर रनवे खाली होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

यह रिपोर्ट पाठकों को गंभीर सुरक्षा चूक की जानकारी देते हुए सस्पेंस और तत्परता के साथ पेश की गई है।

Leave a Reply