Monday, November 24

अलीगढ़: दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

अलीगढ़ (सूरज मौर्या) – अलीगढ़ जिले के सोमनाथ रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा ट्रेन के मार्ग पर गैस सिलेंडर रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी तालिब पुत्र शकीर, थाना क्वार्सी इलाके के शहंशाहबाद का रहने वाला है।

16 नवंबर को दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस (12225) के चालक ने सूचना दी थी कि अलीगढ़ जिले के सोमनाथ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक गैस सिलेंडर रखा हुआ है। सूचना मिलते ही RPF और GRP की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल पुलिस को भी बुलाया गया और सिलेंडर को रेलवे ट्रैक से सुरक्षित रूप से हटाया गया। ट्रेन को रविवार सुबह करीब 5:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए रेलवे स्टेशन के आस-पास लगे 50 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले और लगभग 200 लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने थाना बन्ना देवी इलाके के माल गोदाम के पास खड़े ट्रक से सिलेंडर चोरी किया था। ट्रेन आते देख वह उसे वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना सुरक्षा एजेंसाओं के लिए एक चेतावनी है और उन्होंने रेलवे ट्रैक पर निगरानी और सुरक्षा कड़ी कर दी है।

Leave a Reply