Monday, November 24

IND vs SA टेस्ट: जडेजा के आउट होते ही भारत की मुश्किलें बढ़ीं, 123/7 पर लड़खड़ा गई टीम

बारसापारा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम लगातार गिरते विकेटों से संकट में घिरती जा रही है। रविंद्र जडेजा भी क्रीज पर टिक नहीं पाए और भारत को सातवां झटका लग गया। 44 ओवर के बाद टीम का स्कोर 7 विकेट पर सिर्फ 123 रन है।

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की पकड़ मजबूत

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने पूरे सत्र में भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
स्पिनर साइमन हार्मर और केशव महाराज जहां टर्न से परेशान कर रहे हैं, वहीं मार्को यानसेन बाउंस और उछाल से विकेट निकालते हुए भारतीय पारी को सांस नहीं लेने दे रहे हैं। तीसरे दिन के दूसरे सत्र में यानसेन ने अकेले तीन विकेट अपने नाम किए।

पंत, जुरेल और सुदर्शन भी हुए ढेर

टी ब्रेक से पहले भारत ने 102 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।

  • केएल राहुल 22 रन बनाकर स्लिप में कैच दे बैठे
  • यशस्वी जायसवाल 58 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए
  • साई सुदर्शन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे
  • ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले कैच आउट हुए

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर ने उनका कैच लपक लिया। डीआरएस लेने के बावजूद फैसला उनके खिलाफ ही रहा।

जडेजा और नीतीश भी नहीं संभाल पाए पारी

भारतीय उम्मीदें जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी पर टिकी थीं, लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए।
जडेजा 18 गेंद में 6 रन बनाकर यानसेन की शॉर्ट गेंद पर चकमा खा गए, जबकि नीतीश 10 रन बनाकर गली में शानदार कैच का शिकार बने।

फॉलोऑन का खतरा मंडराया

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए कम से कम 290 रन तक पहुंचना होगा, लेकिन शीर्ष क्रम और मध्यक्रम के ढहने के बाद अब निचले क्रम पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
तीसरे दिन का खेल भारत के लिए अब तक निराशाजनक रहा है। क्या निचला क्रम टीम को बचा पाएगा—इस पर पूरे देश की निगाहें टिकी होंगी।

Leave a Reply