Thursday, December 11

“मुझे बच्चा चाहिए… लेकिन पति के करीब आते ही दर्द असहनीय, क्या करूँ?” — एक्सपर्ट ने सुझाया उपाय

नई दिल्ली। कई कपल लंबे समय तक प्रेग्नेंसी के लिए कोशिश करते हैं, लेकिन असली समस्या अक्सर इतनी निजी होती है कि उन्हें किसी से खुलकर बात करना भी मुश्किल लगता है। ऐसा ही मामला हाल ही में फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉक्टर आशिता जैन के सामने आया।

This slideshow requires JavaScript.

कपल की रिपोर्ट्स थी बिल्कुल नॉर्मल

33 वर्षीय महिला लंबे समय से बच्चे की कोशिश कर रही थीं। डॉक्टर जैन के अनुसार, महिला और पति दोनों की फर्टिलिटी रिपोर्ट्स बिल्कुल सामान्य थीं। इसके बावजूद, प्रेग्नेंसी नहीं हो पा रही थी।

सच्चाई सामने आई तो हैरानी हुई

डॉक्टर ने कपल से विस्तार से बातचीत की तो पता चला कि समस्या रिपोर्ट्स में नहीं, बल्कि शारीरिक प्रक्रिया में थी। महिला ने कहा कि पति के साथ संबंध बनाने पर उसे इतना दर्द होता है कि वह लगभग असंभव लगने लगता है। यह एक दुर्लभ शारीरिक स्थिति थी, जिससे उनका जीवन तनावपूर्ण हो गया था।

IUI से मिली राहत

समस्या का हल निकालने के लिए डॉक्टर ने कपल को IUI (इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन) का विकल्प सुझाया। यह कदम उनके लिए साहसिक था, लेकिन इससे पहले ही प्रयास में महिला प्रेग्नेंट हो गई। डॉक्टर जैन का कहना है कि इस तरह की समस्याओं में खुलकर बात करना और विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहद जरूरी है।

एक संदेश

कई बार समस्याएँ रिपोर्ट्स या सामान्य जांचों में नहीं दिखाई देतीं। ऐसे में डॉक्टर से ईमानदारी से बात करना और व्यक्तिगत असुविधाओं को साझा करना सफलता की कुंजी हो सकती है।

Leave a Reply