Thursday, November 20

श्री आनंदपुर साहिब 350वें शहीदी समागम के लिए तैयार

चंडीगढ़: श्री आनंदपुर साहिब इस वर्ष इतिहास रचने जा रहा है। पंजाब सरकार द्वारा आयोजित गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस का समागम पूरे पंजाब में श्रद्धा और गर्व का विषय बन गया है। तीन दिवसीय यह आयोजन 23 से 25 नवंबर 2025 तक चलेगा और सिख इतिहास तथा मानवता के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित होगा।

अखंड पाठ और प्रदर्शनी से होगा शुभारंभ

23 नवंबर की सुबह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अखंड पाठ का शुभारंभ होगा। इसके बाद गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, बलिदान और मानवाधिकारों की रक्षा के संदेश पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।

यह प्रदर्शनी खासकर युवाओं को सिख इतिहास की उस परंपरा से जोड़ने के लिए तैयार की गई है, जिसमें धर्म और इंसानियत की रक्षा के लिए जीवन न्योछावर कर दिए गए।

सर्व धर्म सम्मेलन देगा एकता का संदेश

सुबह 11 बजे होने वाला सर्व धर्म सम्मेलन इस कार्यक्रम का सबसे प्रमुख आकर्षण होगा। विभिन्न धर्मों और समुदायों के प्रतिनिधि मानवाधिकार, भाईचारे और सहिष्णुता पर अपने विचार साझा करेंगे, यह बताते हुए कि सिख इतिहास केवल सिखों का नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता का धरोहर है।

विरासत-ए-खालसा का टूर और मंत्रमुग्ध कर देने वाला ड्रोन शो

शाम को विरासत-ए-खालसा सहित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों का गाइडेड टूर आयोजित किया जाएगा। रात में होने वाला ड्रोन शो इस आयोजन को भव्यता की नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा। रोशनी और तकनीक के माध्यम से गुरु साहिबानों की शहादत और खालसा पंथ की गौरवशाली विरासत का अद्भुत प्रदर्शन दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा।

तीन दिन भक्ति, कीर्तन और सेवा का संगम

पूरे समागम के दौरान कथा, कीर्तन, श्रद्धा और संगत का ऐसा वातावरण रहेगा कि हर आगंतुक अपने हृदय में गुरु तेग बहादुर जी और शहीदां दे शहांशाह के प्रति और गहरा सम्मान लेकर वापस जाएगा।

लोगों में इस आयोजन को लेकर गहरा उत्साह है। श्रद्धालुओं का मानना है कि पंजाब सरकार ने शहीदी दिवस को जिस सम्मान और भव्यता से मनाने का निर्णय लिया है, वह पंजाब की भावनाओं का सच्चा सम्मान है।

Leave a Reply