
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। खंदौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला चंदन के पास जलेसर रोड पर तेज रफ्तार कंटेनर ने जगन्नाथ पुरी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे दो ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही अथवा इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहपऊ क्षेत्र के गांव भादउ निवासी एक ही परिवार के सदस्य 20 जनवरी को जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए रवाना हुए थे। शनिवार सुबह वे जबलपुर से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से दो ऑटो में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। सुबह करीब 11:30 बजे जब ऑटो नगला चंदन के पास पहुंचे, तभी एक ऑटो दूसरे को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार बॉडी बंद कंटेनर ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दूसरा ऑटो भी उसकी चपेट में आ गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
मृतकों में रणवीर, लख्मीचंद, बीजो, बिल्ला, मिस्त्री और धनपाल शामिल हैं। हादसे में ऑटो चालक शाहिद की भी मौत हो गई। घायलों में विजय पाल और उदय सिंह शामिल हैं, जिनका एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
पुलिस व प्रशासन मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर रामबदन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा ओवरटेकिंग के दौरान हुआ है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
नशे में होने का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि कंटेनर चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराने की बात कही है।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद मृतकों के गांवों में कोहराम मच गया है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।