
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह के गानों की लोकप्रियता किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास की घोषणा के बाद उनके फैंस भले ही मायूस हों, लेकिन उनके गाने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। इसी बीच एक दिलचस्प तथ्य सामने आया है—अरिजीत का सबसे ज्यादा देखा गया गाना ‘चन्ना मेरेया’ नहीं, बल्कि फिल्म छिछोरे का गाना ‘खैरियत’ है, जिसने 122.6 करोड़ (1.226 बिलियन) व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
अरिजीत सिंह ने अपने करियर में इमोशनल गज़लों से लेकर चार्ट-टॉपिंग रोमांटिक और डांस नंबर्स तक, हर तरह के गानों को अपनी आवाज़ दी है। उन्होंने न केवल हिंदी बल्कि बंगाली, मराठी और तेलुगू भाषाओं में भी गाकर संगीत प्रेमियों के दिल जीते हैं। 2012 के बाद शायद ही कोई बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट ऐसा रहा हो, जिसमें अरिजीत की आवाज़ न सुनाई दी हो।
अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से की थी। उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान 2011 में फिल्म मर्डर 2 के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से मिली। इसके बाद राब्ता, तुम ही हो, दुआ, उसका ही बनाना जैसे सुपरहिट गानों ने उन्हें इंडस्ट्री का सबसे भरोसेमंद सिंगर बना दिया।
यूट्यूब पर अरिजीत सिंह के टॉप गानों की सूची में ‘खैरियत’ के बाद फिर भी तुमको चाहूंगा, गलती से मिस्टेक, तेरा फितूर, सनम रे, ए दिल है मुश्किल और पछताओगे जैसे गाने शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि भावनाओं से भरपूर ‘चन्ना मेरेया’ इस सूची में काफी नीचे स्थान पर है।
कमाई के मामले में भी अरिजीत सिंह शीर्ष पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक फिल्मी गाने के लिए 8 से 10 लाख रुपये फीस लेते हैं, जबकि लाइव परफॉर्मेंस के लिए उनकी फीस कहीं ज्यादा है। एक इंटरव्यू के अनुसार, वे एक शो के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और दो घंटे की परफॉर्मेंस से कई करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
हालांकि, इतनी शोहरत और दौलत के बावजूद अरिजीत सिंह बेहद सादा जीवन जीते हैं। उन्हें अक्सर चप्पल पहनकर, साधारण कपड़ों में बस या ट्रेन से सफर करते देखा गया है। यही सादगी और उनकी आवाज़ का जादू उन्हें फैंस के दिलों के और करीब ले आता है।