कपूर खानदान की इस बेटी ने बिजनेस में रचा इतिहास, फिल्मों में होतीं तो टॉप एक्ट्रेस बनतीं!

बॉलीवुड के कपूर खानदान की बहुओं और बेटियों ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर सिनेमा जगत में बड़ा मुकाम हासिल किया है। करीना कपूर और करिश्मा कपूर जैसी सुपरस्टार्स ने अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। लेकिन कपूर परिवार में एक और बेटी थीं, जिनकी खूबसूरती और टैलेंट का आज भी जिक्र होता है। ये थीं रितु नंदा, जो राज कपूर की बेटी और करीना-करिश्मा की बुआ थीं।


करीना-करिश्मा ने तोड़ी परंपराएं, चुना फिल्मी करियर

कपूर खानदान में बेटियों का फिल्मों में काम करना आसान नहीं था। परिवार की परंपराओं के चलते बेटियों को अभिनय से दूर रखा जाता था। बावजूद इसके, करीना और करिश्मा ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पहचान बनाई। लेकिन उनकी बुआ रितु नंदा ने परिवार की परंपराओं का पालन करते हुए अभिनय के बजाय बिजनेस में कदम रखा।


रितु नंदा: खूबसूरती और टैलेंट का अद्भुत संगम

30 अक्टूबर 1948 को जन्मीं रितु नंदा कपूर परिवार की सबसे प्रतिभाशाली बेटियों में से एक थीं। अगर रितु ने फिल्मों में कदम रखा होता, तो वह भी कपूर खानदान की अन्य हस्तियों की तरह बॉलीवुड में चमकता सितारा होतीं। उनकी खूबसूरती करीना और करिश्मा से काफी मेल खाती थी।

हालांकि, राज कपूर को अपनी बेटियों का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था। इसी कारण रितु ने अभिनय के बजाय बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से वह मुकाम हासिल किया, जो हर किसी के लिए संभव नहीं होता।


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज नाम

रितु नंदा ने जीवन बीमा क्षेत्र में असाधारण सफलता पाई। उनके नाम एक दिन में 17,000 पेंशन पॉलिसी बेचने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली। वह एक सफल एंटरप्रेन्योर थीं और उनकी उपलब्धियों ने कपूर परिवार का नाम रोशन किया।


अमिताभ बच्चन से खास रिश्ता

रितु नंदा की शादी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन नंदा से हुई थी। उनके बेटे निखिल नंदा की शादी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई। इस रिश्ते ने रितु नंदा को अमिताभ बच्चन की समधन बना दिया। रितु के दो पोते-पोती, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा, आज भी सुर्खियों में रहते हैं।


कैंसर से जूझते हुए कहा दुनिया को अलविदा

रितु नंदा को कैंसर था और 14 जनवरी 2020 को 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रितु भले ही फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रख पाईं, लेकिन अपने बिजनेस और व्यक्तित्व से उन्होंने लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।


परिवार और फैंस के लिए हमेशा रहेंगी यादगार

कपूर परिवार की यह टैलेंटेड बेटी भले ही फिल्मों का हिस्सा न बनी हों, लेकिन उनके योगदान और व्यक्तित्व को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी जिंदगी एक प्रेरणा है कि किसी भी क्षेत्र में लगन और मेहनत से कामयाबी पाई जा सकती है।


Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Sachcha Dost News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe