Tuesday, January 27

QR कोड स्कैन कर 10 हजार रुपये का झांसा, UPI ने दी चेतावनी – “मैं मूर्ख नहीं”

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट के दौर में स्कैम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ने लोगों को फेस्टिव ऑफर स्कैम से आगाह किया है। इसके तहत लोगों को झांसा दिया जाता है कि QR कोड स्कैन करें, पिन डालें और 10 हजार रुपये आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

 

UPI ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई ऑफर वास्तविक नहीं है। UPI पिन केवल पैसे भेजने के लिए होता है, पाने के लिए इसका उपयोग नहीं किया जाता। अगर कोई व्यक्ति आपसे QR कोड स्कैन कराने के बाद पिन मांगता है, तो वह स्कैम है।

 

UPI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (X अकाउंट) पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इस वीडियो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी सब्जी वाले को फेस्टिव ऑफर के झांसे में फंसने से रोकते हैं। सब्जी वाला कहता है, “UPI पिन डालूंगा तो पैसा झट से आएगा नहीं, झट से कट जाएगा। मैं मूर्ख नहीं हूं।”

 

UPI ने अपने यूजर्स को ये सावधानियां बरतने को कहा है:

 

UIDAI या कोई भी बैंक कभी भी आपका UPI पिन नहीं मांगता।

UPI पिन किसी के साथ साझा न करें।

PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स में लॉक लगाकर रखें।

अनजाने लिंक पर क्लिक न करें और अनजान QR कोड स्कैन करने से बचें।

QR कोड स्कैन करने के बाद हमेशा नाम और विवरण जांचें।

UPI ऐप्स केवल गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।

मजबूत पिन बनाएं ताकि कोई आसानी से आपका पिन न जान सके।

 

अगर किसी ने स्कैम का शिकार बना दिया, तो तुरंत National Cyber Crime Reporting Portal (cybercrime.gov.in) या 1930 पर शिकायत दर्ज कराएँ।

 

UPI का संदेश साफ है – फेस्टिव ऑफर में फँसना आपके बैंक अकाउंट के लिए खतरनाक हो सकता है। हमेशा कहें: “मैं मूर्ख नहीं।”

 

Leave a Reply