
बालाघाट (वारासिवनी): 5 साल के मासूम नमन बाजनघाटे की अचानक लापता होने की घटना ने पूरे गांव में मातम फैला दिया। 25 जनवरी की शाम घर के बाहर खेलते समय गायब हुए बच्चे का शव अगले दिन घर से लगभग एक किलोमीटर दूर नहर में मिला। इस दर्दनाक घटना ने परिजनों और गांववालों की रूह कंपा दी।
खेलते-खेलते गायब हुआ बच्चा
मासूम नमन घर के पास खेल रहा था। परिवार के सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। थोड़ी देर बाद जब मां ने आवाज लगाई, तो नमन नजर नहीं आया। पूरे मोहल्ले और गांव के घर-घर तलाशी ली गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
गांव में मुनादी और पुलिस को सूचना
रात होते-होते परिजन घबरा गए। ग्रामीणों की मदद से पूरे गांव में मुनादी कराई गई, खेत, खलिहान और खाली मकानों तक तलाशी ली गई। अंततः परिजनों ने वारासिवनी थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम और ग्रामीणों ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पहले दिन कोई सुराग नहीं मिला।
नहर में शव मिलने से मचा कोहराम
26 जनवरी की सुबह पुलिस और ग्रामीणों ने फिर तलाश शुरू की। इसी दौरान जोड़ापाट गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर नहर में बच्चे का शव पानी में उतरता हुआ दिखाई दिया। पुलिस और ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। पहचान होते ही परिजनों की चीख-पुकार मच गई। शव नमन बाजनघाटे का ही था।
डूबने से मौत की आशंका
एसडीओपी विकास सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मासूम की मौत पानी में डूबने से प्रतीत हो रही है। शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा करेगी। जांच यह भी कर रही है कि बच्चा खेलते-खेलते नहर तक कैसे पहुंचा और उसके लापता होने के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं था।
इस घटना ने परिजनों और गांववासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में मातम पसरा हुआ है और बच्चे की असामयिक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।