Tuesday, January 27

22 साल की महिला के पीरियड्स हुए बंद, प्रेग्नेंसी की चिंता बढ़ी, डॉक्टर ने समझाया कारण

 

This slideshow requires JavaScript.

 

22 साल की उम्र में मासिक धर्म बंद होना महिलाओं के लिए चिंता का कारण बन सकता है। हाल ही में फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. आशिता जैन के पास एक महिला आई, जिसके पीरियड्स पिछले एक साल से बंद थे। इसके चलते महिला प्रेग्नेंसी को लेकर तनाव में थी।

 

क्या हुआ महिला के साथ

महिला कई महीनों से पीरियड्स शुरू कराने के लिए दवाइयां ले रही थी, लेकिन किसी ने इसकी असली वजह नहीं जानी। हर महीने नई दवाइयां दी जाती रही, बिना जांच के।

 

AMH लेवल से खुला सच

महिला की रिपोर्ट में पता चला कि उसका AMH लेवल महज 0.01 था, जो ओवेरियन रिजर्व (अंडाशय में मौजूद अंडों की संख्या) के बेहद कम होने का संकेत देता है। इसका मतलब है कि महिला की एग रिजर्व लगभग खत्म हो चुकी थी। यही वजह थी कि उसके पीरियड्स बंद हो गए थे और हार्मोनल बैलेंस भी बिगड़ चुका था।

 

डॉ. जैन का सुझाव

 

मासिक धर्म बंद होने की स्थिति में तुरंत फर्टिलिटी विशेषज्ञ से सलाह लें।

बिना जांच के दवाइयां न लें।

समय पर एग रिजर्व और हार्मोनल टेस्ट करवाना जरूरी है।

 

डॉ. जैन का कहना है कि समय पर सही निदान और सलाह लेने से महिलाओं की फर्टिलिटी की सुरक्षा की जा सकती है।

 

Leave a Reply