
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे शहर में सतर्क हो गई हैं। राजधानी के सभी मुख्य मार्गों और दिल्ली में प्रवेश करने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है। किसी भी व्यक्ति या वाहन पर शक होने पर उसकी तलाशी ली जा रही है। इसी कड़ी में गीता कॉलोनी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी गाड़ियों की जांच करते हुए नजर आ रहे हैं।
छतों पर रहेंगे स्नाइपर्स, निगरानी बढ़ाई गई
सुरक्षा बढ़ाने के लिए लुटियंस जोन की हाई राइज इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही इजराइली सॉफ्टवेयर से लैस एफआरएस और पीटीजेड कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, जिनकी मदद से शहर के प्रमुख इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन, मेट्रो परिसर, बस अड्डे, भीड़भाड़ वाले बाजार और आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा के सघन इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए गए हैं।
AI स्मार्ट ग्लास से होगी संदिग्धों की पहचान
गणतंत्र दिवस के दिन फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को एआई पावर्ड स्मार्ट ग्लास दिए जाएंगे। इन ग्लासों के माध्यम से भीड़ में संदिग्धों की पहचान करना आसान होगा। स्मार्ट ग्लास मोबाइल फोन से जुड़कर किसी व्यक्ति का चेहरा पुलिस डेटाबेस से मिलाएगा। यदि किसी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है तो हरे रंग का सिग्नल दिखाई देगा, जबकि अगर कोई व्यक्ति अपराधी रिकॉर्ड वाला पाया गया तो लाल अलर्ट जारी होगा।
दिल्ली पुलिस की ये विशेष तैयारियां सुनिश्चित करेंगी कि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।