
मुंबई। अंधेरी के गुंडावली मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को एक काला लावारिस बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन की पहली मंजिल पर टिकट काउंटर के पास मिले इस बैग ने यात्रियों में दहशत फैल दी। तुरंत ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ता मौके पर बुलाया।
टिकट काउंटर के पास मिला संदिग्ध बैग
गुंडावली मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर के समीप पड़े काले बैग को देखकर यात्रियों ने तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी। बैग की प्रकृति को देखते हुए पुलिस ने आशंका जताई कि इसमें कोई संदिग्ध या खतरनाक सामग्री हो सकती है। एहतियातन स्टेशन से यात्रियों को दूर कर दिया गया और पूरे परिसर को खाली कराया गया।
बम निरोधक दस्ते ने किया हाई-अलर्ट जांच अभियान
मुंबई पुलिस के साथ बम निरोधक दल (BDDS) तुरंत स्थल पर पहुंचा। टीम ने बैग का मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे और मैनुअल जांच के जरिए बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्री दूर से ही स्थिति पर नजर बनाए रहे।
जांच पूरी होने के बाद राहत भरी खबर मिली—बैग में कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। जांच में बैग सामान्य निकला, जिसके बाद क्षेत्र में फैली दहशत समाप्त हुई।
सीएसएमटी के बाहर भी मिला था संदिग्ध बैग
इस घटना से पहले शुक्रवार शाम करीब चार बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के बाहर भी एक संदिग्ध लाल बैग मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर BDDS को बुलाया। जांच के बाद पता चला कि बैग में सिर्फ कपड़े, किताबें और दस्तावेज़ थे, कोई भी खतरनाक सामान नहीं मिला।
बढ़ती सतर्कता के बीच लगातार जांचें
मुंबई पुलिस ने कहा है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में किसी भी लावारिस सामान की सूचना पर सख्ती से जांच की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दोनों घटनाओं के बाद शहर में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है, जबकि यात्रियों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु की तुरंत सूचना पुलिस को दें।