
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओ रोमियो’ रिलीज से पहले ही चर्चाओं के केंद्र में आ गई है। एक ओर जहां शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, वहीं दूसरी ओर फिल्म के कलाकारों की फीस को लेकर सामने आई रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया है। खास बात यह है कि दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर को इस फिल्म में शाहिद कपूर के मुकाबले करीब 91.11 प्रतिशत कम फीस मिली है।
13 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस रोमांटिक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में शाहिद कपूर गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि तृप्ति डिमरी सपना दीदी के किरदार में दिखेंगी। फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित बताई जा रही है।
किस कलाकार ने कितनी फीस ली?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर ने ‘ओ रोमियो’ के लिए 45 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जिससे वह फिल्म के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकार बन गए हैं।
वहीं, उनके अपोजिट लीड रोल निभा रहीं तृप्ति डिमरी को 6 करोड़ रुपये मिले हैं।
फिल्म में विलेन जलाल की भूमिका निभाने वाले अविनाश तिवारी को 7 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि दिशा पाटनी को 2 करोड़ रुपये की फीस मिली है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दमदार अभिनय के लिए मशहूर नाना पाटेकर को इस फिल्म में सिर्फ 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जो शाहिद कपूर की फीस से करीब 91 प्रतिशत कम है।
विक्रांत मैसी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे, हालांकि उनकी फीस का खुलासा नहीं किया गया है।
फिल्म में सितारों की लंबी फेहरिस्त
‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर के अलावा फरीदा जलाल, तमन्ना भाटिया, अरुणा ईरानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। तमन्ना भाटिया फिल्म में राबिया, जबकि दिशा पाटनी डांस टीचर जूली के किरदार में दिखाई देंगी।
रिलीज से पहले विवाद
फिल्म रिलीज से पहले विवादों में भी घिर गई है। गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी ने मेकर्स पर उनके पिता की छवि को नकारात्मक ढंग से पेश करने का आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने फिल्म की रिलीज रोकने, पहले उन्हें फिल्म दिखाने और 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग भी की थी।
कुल मिलाकर, ‘ओ रोमियो’ जहां अपनी कहानी और स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में है, वहीं कलाकारों की फीस और विवादों ने फिल्म की चर्चा को और तेज कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।