Saturday, January 24

प्रयागराज माघ मेला: बसंत पंचमी पर 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाया आस्था की डुबकी, महाकुंभ का रिकॉर्ड टूटा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी माघ मेले में शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर संगम में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। प्रशासन के अनुसार, 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

 

 

 

स्नान घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

चौथे मुख्य स्नान पर्व पर संगम की रेती श्रद्धालुओं से गुलजार रही। संगम सहित गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर देश के कोने-कोने से आए संत-महात्मा और श्रद्धालुओं ने पूजा और स्नान कर आस्था जताई। प्रशासन के मुताबिक, मेले के 24 घाटों पर कुल 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

 

पिछले वर्ष महाकुंभ-2025 की बसंत पंचमी पर केवल 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इस प्रकार इस वर्ष का माघ मेला महाकुंभ का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहा।

 

 

 

संगम नोज पर सबसे अधिक दबाव

 

बसंत पंचमी पर सबसे अधिक भीड़ संगम नोज पर रही। स्नान घाट के पास श्रद्धालुओं ने घर से लाए लड्डू, चूरा और सब्जी-पूड़ी का आनंद भी लिया। इस दौरान मंडलायुक्त, डीएम, अपर पुलिस आयुक्त, मेलाधिकारी और एसपी मेला सहित अन्य अधिकारी मुस्तैद रहे।

 

स्नान-पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने गोदान का संकल्प भी लिया। वहीं, अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भी भारी भीड़ उमड़ी।

 

 

 

सनातनी किन्नर अखाड़ा ने बढ़ाई श्रद्धा

 

आस्था की डुबकी में सनातनी किन्नर अखाड़ा भी शामिल हुआ। अखाड़े के सदस्य स्नान और करतब के दौरान श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने।

 

हालांकि, मेला क्षेत्र में इंटरनेट और कॉलिंग की समस्याएं देखी गईं। अस्थायी टावर लगाने के बावजूद पहले दिन से नेटवर्क में दिक्कत रही।

 

Leave a Reply