
सरगुजा/जूनापारा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जूनापारा प्राइमरी स्कूल का एक मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित सरस्वती पूजा के दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक बुद्धेश्वर दास शराब के नशे में दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “आज पूजा थी तो हमने भगवान का दूसरा प्रसाद चढ़ा लिया है।” इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा और नाराजगी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, शिक्षक पहले शराब पीने से इंकार करते रहे, लेकिन जब उनसे बार-बार सवाल किया गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि “थोड़ी पी ली है।” नशे की हालत में शिक्षक ने अपना नाम और पोस्टिंग स्थल भी बदल-बदल कर बताया। उन्होंने कहा कि वे मैनपाट के पहाड़गांव में पोस्टेड हैं और बाद में गुमगरा खुर्द भी बताया। संकुल प्रभारी विनोद गुप्ता के नाम का उल्लेख करते हुए शिक्षक ने कहा कि उनका नंबर उनके पास नहीं है।
घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को मिलते ही उन्होंने ग्राम सभा बुलाकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत बीएलओ को भेजी गई। लखनपुर के बीईओ डीके गुप्ता ने बताया कि शिक्षक बुद्धेश्वर दास के खिलाफ शिकायत मिली है। मामले की जांच संकुल प्रभारी से कराई जाएगी। शिक्षक को सस्पेंड करने की अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन सरगुजा डीईओ को भेजा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह शिक्षक की आदत नहीं बल्कि लगातार अनियमितता और बच्चों के लिए अनुचित व्यवहार का उदाहरण है। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था और स्कूल के वातावरण में सुधार की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।