Saturday, January 24

राजस्थान की प्रशासनिक फेरबदल: 13 महिला IAS बनीं जिला प्रभारी सचिव

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किए हैं। इसके तहत प्रदेश के सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिवों की अदला-बदली की गई है। इसमें 13 महिला आईएएस अधिकारियों को जिला प्रभारी सचिव बनाया गया है, जिससे प्रशासन में महिला नेतृत्व की भागीदारी और बढ़ी है।

 

इस फेरबदल में संभागीय आयुक्तों को उनके ही संभाग के किसी एक जिले का प्रभार दिया गया है, जिससे जिलों में प्रशासनिक समन्वय बेहतर होगा और निर्णय प्रक्रिया में तेजी आएगी। एपीओ अधिकारियों को भी नए जिलों का प्रभार सौंपा गया है।

 

मुख्य पदस्थापना:

 

जोधपुर: महिला एवं बाल विकास प्रमुख सचिव भवानी देथा

उदयपुर: खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत

बीकानेर: यूडीएच प्रमुख सचिव देबाशीष पृष्टि

अजमेर: खेल सचिव नीरज के. पवन

कोटा: डीओआईटी सचिव रविकुमार सूरपुर

दौसा: पी.सी. किसन

सलूंबर: एपीओ खजान सिंह

 

महिला आईएएस जिला प्रभारी:

 

जयपुर: प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़

भरतपुर: सहकारिता सचिव आनंदी

भीलवाड़ा: राज्य भंडारण निगम की सीएमडी आरूषि अजेय मलिक और प्रमुख सचिव मंजू राजपाल

बूंदी: पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार

डीग: भरतपुर संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया

डूंगरपुर: आजीविका निदेशक नेहा गिरी

करौली: परिवहन सचिव शुचि त्यागी

कोटपूतली-बहरोड़: समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल

खैरथल-तिजारा: जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम

प्रतापगढ़: उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी

सवाई माधोपुर: रीको एमडी शिवांगी सवर्णकार

सिरोही: जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह

 

इस प्रशासनिक फेरबदल से राज्य के जिलों में प्रशासनिक कार्यों की दक्षता बढ़ाने और महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Leave a Reply