Tuesday, December 9

3947 बच्चों को जीवनदान देने वालीं पलक मुच्छल, ऑपरेशन थिएटर में गीता का पाठ करती हैं

15 नवम्बर 2025, मुंबई: मशहूर सिंगर पलक मुच्छल का नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। यह रिकॉर्ड उन्होंने अपने ‘पलक पलाश मुच्छल फाउंडेशन’ के माध्यम से 3947 बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाई, जिसके लिए उन्होंने अपने गाने से कमाए गए पैसे का उपयोग किया। पलक ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जताई और साथ ही बताया कि उनका काम अब भी जारी है, क्योंकि 416 बच्चों की वेटिंग लिस्ट में अभी भी उनका इलाज होना बाकी है।

‘गिनीज बुक’ में नाम दर्ज, चैरिटी के लिए किया काम

पलक मुच्छल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, “यह मेरे लिए एक ग्लोबल अचीवमेंट है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मुझे ‘हॉल ऑफ फेम’ से सम्मानित किया है, और इसके लिए मैं पूरी दुनिया का धन्यवाद करती हूं। मैं सात साल की उम्र से हार्ट के मरीजों के लिए गा रही हूं। इस दौरान, मैं ‘सेव लिटिल हार्ट्स’ नामक कॉन्सर्ट करती रहती हूं, जिससे प्राप्त धनराशि हार्ट सर्जरी के लिए जाती है।”

पलक ने यह भी बताया कि अब तक 3947 बच्चों की सर्जरी पूरी हो चुकी है और उनकी वेटिंग लिस्ट में अब 416 बच्चे हैं, जिनके इलाज के लिए वह लगातार काम कर रही हैं। पलक ने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि मैं इन बच्चों के लिए गाना जारी रखूंगी, ताकि इनकी सर्जरी हो सके।”

ऑपरेशन थिएटर में गीता का पाठ करती हैं पलक

पलक ने इस रिकॉर्ड की सफलता को लेकर सवाल पूछने पर कहा, “मैं इस जश्न को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा मानती हूं। यह मेरी यात्रा का एक और मील का पत्थर है, लेकिन मेरे लिए असली खुशी तब होती है जब कोई बच्चा मेरी मदद से स्वस्थ होकर घर लौटता है। मैं ऑपरेशन थिएटर में भी मौजूद रहती हूं। वहां मैं गीता, नवकार मंत्र और श्लोकों का पाठ करती हूं। जब डॉक्टर मुझसे कहते हैं कि ‘बधाई हो, पलक, तुम्हारा बच्चा बच गया’, तभी मैं सच्चे मायने में जश्न मनाती हूं।”

पलक मुच्छल की प्रेरक यात्रा

इंदौर की रहने वाली पलक मुच्छल का संगीत से जुड़ाव बचपन से ही था। ढाई साल की उम्र में उन्होंने गाना शुरू कर दिया था और पाँच साल की उम्र में ही करगिल युद्ध के दौरान जवानों की मदद के लिए धन जुटाने का काम किया था। तब उन्होंने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाकर लगभग 25 हजार रुपये इकट्ठा किए थे। पलक ने बताया कि हार्ट सर्जरी के लिए उनका यह मिशन कई बार आर्थिक मुश्किलों से जूझता रहा है। “इस मिशन के कारण मुझे बहुत कर्ज भी लेना पड़ा है, लेकिन मैं इसे अच्छा कर्ज मानती हूं क्योंकि यह बच्चों की जिंदगियां बचाने के लिए है,” पलक ने कहा।

आज, पलक मुच्छल का ‘पलक पलाश मुच्छल फाउंडेशन’ पूरी दुनिया में बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाने का कार्य कर रहा है, और उनका योगदान समाज में एक उदाहरण बन चुका है।

Leave a Reply