Thursday, January 22

Union Budget FY27: इस बार डिफेंस सेक्टर में होगा जोर, इन शेयरों में आ सकती है तेजी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। इस बार रक्षा क्षेत्र के बजट में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

 

विशेषज्ञों का मानना है कि वित्तीय वर्ष 2027 में रक्षा क्षेत्र में कैपिटल एक्सपेंडिचर (CAPEX) में पिछले साल की तुलना में 10% से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे भारत के आत्मनिर्भर रक्षा निर्माण अभियान को मजबूती मिलेगी, जिसके चलते पहले ही रिकॉर्ड ऑर्डर मिल चुके हैं और निर्यात भी बढ़ रहा है।

 

कौन-कौन से शेयरों में आएगी तेजी:

इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बढ़ोतरी का सबसे अधिक फायदा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को मिलेगा। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के शेयरों में तेजी की संभावना है।

 

बजट के पीछे की वजह:

जेफरीज ने कहा कि HAL उनकी “टॉप पिक” है। वित्तीय वर्ष 2026 के रक्षा बजट अनुमान में कैपेक्स के लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, जिसमें अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान 62% खर्च हो चुका था। यह पिछले चार साल के इसी अवधि के खर्च (41-54%) की तुलना में काफी अधिक है।

 

रक्षा सचिव के हालिया संकेतों के अनुसार, FY27 के रक्षा बजट में 20% तक की वृद्धि हो सकती है। भारत का रक्षा क्षेत्र अब सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है। वित्तीय वर्ष 2026 में रक्षा निर्यात का 3.3 अरब डॉलर का लक्ष्य अब तक 87% पूरा हो चुका है। भारत का लक्ष्य FY30 तक रक्षा निर्यात को 500 अरब रुपये तक पहुंचाना है, जो FY25 के 236 अरब रुपये से दोगुना से भी अधिक है।

 

इस बढ़ती बजट आवंटन और निर्यात क्षमता के चलते निवेशक और बाजार विशेषज्ञ डिफेंस सेक्टर में आने वाले महीनों में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply