Thursday, January 22

‘पूजा तुम कहां हो?’ 17 साल से लापता युवती के पोस्टर मेरठ में फिर लगे, रहस्य और बढ़ा

 

This slideshow requires JavaScript.

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 22 जनवरी 2026: मेरठ में बुधवार को दिल्ली रोड और परतापुर थाना क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थानों पर अचानक एक युवती के लापता होने से जुड़े पोस्टर नजर आए। पोस्टरों में पूजा नाम की युवती को 17 साल से लापता बताया गया है। इस बार पोस्टरों में ईसाई समाज को निशाना बनाने का भी प्रयास किया गया है, जिससे मामला और गरमाया है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार पोस्टर पर लिखा था, “पूजा तुम कहां हो, आ जाओ।” कुछ पोस्टरों में आईएएस, आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों को टारगेट करते हुए संदेश लिखा गया, जबकि मेरठ भाजपा के जिलाध्यक्ष हरवीर सिंह पाल को भी निशाना बनाया गया। इस बार कुछ पोस्टरों में ईसाई धर्म का उल्लेख भी किया गया है। पोस्टर के नीचे ‘अरुण, बिजनौर’ का नाम लिखा होने से संकेत मिलता है कि यह मामला सिर्फ मेरठ तक सीमित नहीं है, बल्कि बिजनौर से भी जुड़ा हो सकता है।

 

परतापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर, भूड़बराल, मेट्रो साउथ स्टेशन, परतापुर तिराहा, पूठा रोड, संगम चौराहा और रिठानी समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर पोस्टर चस्पा पाए गए। अचानक बड़े पैमाने पर पोस्टर दिखाई देने से स्थानीय लोग हैरान रह गए और कुछ राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिससे यह मामला तेजी से वायरल हो गया।

 

बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले भी इसी तरह के पोस्टर परतापुर इलाके में लगाए गए थे, लेकिन पुलिस उस समय पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति या पूजा से जुड़े ठोस सुराग तक नहीं पहुँच पाई थी।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए परतापुर पुलिस सक्रिय हो गई है। थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टर लगे इलाकों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि पोस्टर किसने और कब लगाए। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह मामला किसी पुराने लापता प्रकरण से जुड़ा है या किसी तरह का भ्रम फैलाने की कोशिश है।

 

फिलहाल पूजा की पहचान, उसकी गुमशुदगी और पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति—तीनों ही सवालों के घेरे में हैं। मेरठ से शुरू हुई यह रहस्यमयी कहानी अब बिजनौर तक फैलती नजर आ रही है, और पुलिस हर पहलू की जांच कर सच्चाई तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।

 

 

Leave a Reply