Wednesday, January 21

भोपाल में साइबर ठगी: महिला के खाते से उड़ाए 12 लाख रुपए, व्हाट्सएप का ऑटो-डाउनलोड फीचर बना वजह

 

This slideshow requires JavaScript.

 

भोपाल: राजधानी भोपाल में साइबर अपराधियों ने बेहद खौफनाक तरीके से 12 लाख 25 हजार 248 रुपए की ठगी की। इंद्रपुरी इलाके की रहने वाली सुनीता कात्याल के फोन पर व्हाट्सएप के जरिए एक अज्ञात APK फाइल आई। चूंकि उनके फोन में ‘मीडिया ऑटो-डाउनलोड’ फीचर ऑन था, फाइल बिना उनकी अनुमति के डाउनलोड हो गई और देखते ही देखते उनके बैंक खाते से पैसे गायब हो गए।

 

पीड़िता के अनुसार, फाइल डाउनलोड होते ही हैकर्स ने उनके फोन का रिमोट एक्सेस ले लिया। फोन में लगातार आने वाले OTP अपने आप भरते गए और 6 बार में बैंक खाते तथा एक बार क्रेडिट कार्ड से कुल सवा 12 लाख रुपए निकल लिए गए।

 

साइबर एक्सपर्ट चातक वाजपेयी ने चेतावनी दी है कि ठग अब फोटो या PDF के रूप में मालवेयर भेज रहे हैं। ऑटो-डाउनलोड ऑन होने पर ये फाइलें फोन में घुसकर गैलरी, मैसेज और बैंक डिटेल्स तक एक्सेस कर लेती हैं। इसके बाद हैकर्स को OTP के लिए पीड़ित की मदद की जरूरत नहीं पड़ती।

 

साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने व्हाट्सएप की ‘सेटिंग्स’ में जाकर ‘मीडिया ऑटो-डाउनलोड’ बंद करें और किसी भी अज्ञात फाइल या लिंक पर क्लिक न करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि डिजिटल लापरवाही से आपकी पूरी कमाई पल भर में खो सकती है।

 

Leave a Reply