
सारण (छपरा): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत सारण जिले का दौरा कर रहे हैं, जहाँ वे प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की प्रगति और सात निश्चय योजनाओं की जमीनी हकीकत का आकलन करेंगे।
प्रगति यात्रा में दी गई थी बड़ी सौगात
लगभग एक साल पहले प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सारण को 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी थी। इसमें 52 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल था। 32 योजनाओं का उद्घाटन 688.17 करोड़ रुपये की लागत से और 20 योजनाओं का शिलान्यास 296.42 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था।
सड़कों का निरीक्षण
सारण दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने एनएच-19 बिसेन टोला बाईपास, छपरा पथ का चौड़ीकरण और डोरीगंज बाजार से बिशुनपुरा तक प्रस्तावित एलिवेटेड पथ निर्माण का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने 89.95 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एनएच-19 छपरा सेक्शन, 40.53 करोड़ रुपये की लागत से खेरा-बीनटोलिया पथ और 701.26 करोड़ रुपये की लागत से छपरा-बलिया मोड़-मांझी-दरौली-गुठनी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी ली।
मेडिकल कॉलेज की जमीनी हकीकत देखेंगे
नीतीश कुमार सारण के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल छपरा का भी निरीक्षण करेंगे। 655 करोड़ रुपये की लागत से इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन पहले रिमोट के माध्यम से किया गया था। मुख्यमंत्री जमीनी स्तर पर अस्पताल निर्माण की स्थिति और यहां चल रही सेवाओं का आकलन करेंगे। इस दौरे का राजनीतिक महत्व भी है, क्योंकि सारण लालू प्रसाद यादव का गृह क्षेत्र रहा है।
जल-जीवन-हरियाली और ग्रामीण विकास का जायजा
मुख्यमंत्री जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सौंदर्यीकरण किए गए तालाब, पेवर ब्लॉक पाथ-वे, छठ घाट, मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण घाट और खेल मैदानों का भी निरीक्षण करेंगे। तालाब के चारों ओर सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण हुआ या नहीं, इसका भी मुख्यमंत्री जायजा लेंगे।
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का मकसद न केवल योजनाओं की प्रगति देखना है, बल्कि सारण जिले में विकास की वास्तविक तस्वीर सामने लाना भी है।