Saturday, November 15

रांची: हटिया डैम में कार गिरने से 3 की मौत, जमशेदपुर के प्रधान न्यायाधीश के दो अंगरक्षकों सहित 1 लापता

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें जमशेदपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश के दो अंगरक्षकों सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। हादसा नगरी थाना क्षेत्र स्थित हटिया डैम के पास हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश जारी है।

कार में चार लोग थे सवार

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। हादसे में दो पुलिसकर्मियों, उपेंद्र कुमार सिंह और रॉबिन, तथा कार के चालक सत्येंद्र के शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, एक अन्य व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसे ढूंढने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने कार से दो हथियार भी बरामद किए हैं, जो घटनास्थल से मिले थे।

प्रारंभिक जांच में सामने आया

हटिया डैम क्षेत्र के डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कार के चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह पलटकर डैम में गिर गई। कार जमशेदपुर से रांची की ओर आ रही थी, जब यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही नगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को डैम से बाहर निकाल लिया।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। पुलिस यह जांच कर रही है कि पुलिसकर्मी और चालक डैम के पास क्या कर रहे थे और यह हादसा किस कारण हुआ। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply