Tuesday, January 20

Exclusive: शरद केलकर ने साझा किए सफल शादी के 3 सूत्र, ‘तस्करी’ के बड़े चौधरी असल में हैं फैमिली मैन

मुंबई: टीवी, फिल्मों और ओटीटी पर दमदार अभिनय के लिए चर्चित एक्टर शरद केलकर इन दिनों अपनी वेब सीरीज तस्करी: स्मगलर्स वेब को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्मों और टीवी पर निगेटिव रोल निभाने के साथ ही शरद असल जिंदगी में एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं।

This slideshow requires JavaScript.

सफल शादी के 3 सूत्र:
शरद ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में पत्नी कीर्ति गायकवाड़ के साथ अपनी सफल शादी के लिए तीन महत्वपूर्ण सूत्र साझा किए – प्यार, सम्मान और समय। उनका कहना है कि अगर एक-दूसरे को ये तीन चीजें दी जाएँ तो रिश्ते में मुश्किलें कम हो जाती हैं। उन्होंने कहा, रिश्ता निभाना इतना मुश्किल नहीं है, हम बस उसे जटिल बना देते हैं। छोटीछोटी चीजें आपसी समझ से सुलझाई जा सकती हैं। शरद और कीर्ति ने 2005 में शादी की थी और आज 21 साल बाद भी उनका रिश्ता उतना ही मजबूत है।

बेटी केशा की परवरिश:
शरद ने बताया कि उनकी 12 साल की बेटी केशा खुद थिएटर और म्यूजिक में रुचि रखती हैं। वह जानती है कि मैं एक्टिंग कर रहा हूं और फिल्में पूरी देखने में उसकी रुचि नहीं है। इसलिए मुझे डर नहीं कि वह किसी किरदार पर सवाल उठाएगी।

नेगेटिव रोल पर अनुभव:
श्रेयस ने कहा कि नेगेटिव रोल निभाना चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक होता है। विलेन अपने नजरिए में ही हीरो होता है। आपको उसे अपनाना पड़ता है, उसे जज नहीं करना चाहिए। तभी दर्शकों को किरदार यथार्थ लगेगा।

तस्करीमें बड़े चौधरी का किरदार:
शरद ने बताया कि यह किरदार कोई सामान्य विलेन नहीं है। बड़े चौधरी आम दिखने वाला बिजनेसमैन है, मगर उसकी कहानी और तरीका रोचक है। इस प्रोजेक्ट के लिए मैंने वजन नॉर्मल किया, कोई खास डायटिंग नहीं। उन्होंने नीरज पांडे के साथ काम करने का अनुभव बेहद सीखने वाला और मजेदार बताया।

शरद केलकर सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि असल जीवन में भी परिवार और रिश्तों की अहमियत को प्राथमिकता देने वाले कलाकार हैं।

 

Leave a Reply