
नई दिल्ली।
भले ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला हार गई हो, लेकिन इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन ऐसे रहे, जिन्होंने क्रिकेट प्रेमियों और दिग्गजों का दिल जीत लिया। इन्हीं में से एक नाम रहा हर्षित राणा, जिनकी आक्रामक बल्लेबाजी की भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने खुलकर सराहना की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 38 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह न्यूजीलैंड की भारत में भारत के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीत भी रही।
हर्षित राणा ने जमाई पहली वनडे अर्धशतकीय छाप
भारतीय पारी के दौरान लोअर ऑर्डर में उतरे हर्षित राणा ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर की पहली अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। मुश्किल हालात में खेली गई इस पारी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
गावस्कर बोले— बिना किसी दबाव के खेले
हर्षित राणा की इस पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
“यह एक शानदार पारी थी। उन्होंने बिल्कुल लोअर ऑर्डर बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी की—बिना किसी चिंता के। उनसे किसी को ज्यादा उम्मीद नहीं थी और उन्हें भी यह बात अच्छी तरह पता थी कि उनका काम सिर्फ बल्ला घुमाना है। अगर गेंद बल्ले से लगी तो रन बनेंगे।”
गावस्कर ने आगे कहा कि कुछ मौकों पर शॉर्ट बॉल के खिलाफ हर्षित को परेशानी हुई, लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया।
“उन्होंने जल्दी समझ लिया कि अगर गेंद ऊपर डाली जाएगी तो वह मारेंगे और अगर छोटी गेंद आई तो उसे छक्के के लिए भेज देंगे। सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात यह रही कि रन न मिलने पर भी वह हताश नहीं हुए।”
भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत
हर्षित राणा की इस निडर और आत्मविश्वास से भरी पारी ने यह संकेत दे दिया है कि भारतीय टीम को लोअर ऑर्डर में एक उपयोगी बल्लेबाज मिल सकता है। दिग्गजों की सराहना ने उनकी इस पारी को और भी खास बना दिया है।