
वडोदरा।
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का विजयी रथ थमने का नाम नहीं ले रहा है। टूर्नामेंट के 12वें और वडोदरा चरण के पहले मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 61 रनों के बड़े अंतर से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम दबाव में नजर आई और 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 117 रन ही बना सकी।
शुरुआती झटकों के बाद नाईक ने संभाली पारी
आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में ग्रेस हैरिस और दूसरे ओवर में जॉर्जिया वोल पवेलियन लौट गईं, जब टीम का स्कोर सिर्फ 9 रन था। इसके बाद नाईक ने पारी को संभालते हुए कप्तान स्मृति मंधाना के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की अहम साझेदारी की।
स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों पर 26 रन बनाए, लेकिन गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर ने उन्हें पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नाईक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। उन्होंने रिचा घोष के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। रिचा ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। अंतिम ओवरों में राधा यादव ने 8 गेंदों पर 17 रन जोड़कर स्कोर को मजबूती दी।
गुजरात की पारी शुरू से ही दबाव में
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। सातवें ओवर तक टीम ने महज 34 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए। बेथ मूनी, सोफी डेवाइन, अनुष्का शर्मा और कनिका आहूजा सस्ते में पवेलियन लौट गईं।
कप्तान एशले गार्डनर ने एक छोर से संघर्ष करते हुए 43 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिल सका।
आरसीबी की गेंदबाजी रही घातक
आरसीबी की जीत में गेंदबाजों का योगदान भी अहम रहा। सयाली सतघारे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि नडाइन डि क्लेर्क को 2 विकेट मिले। शुरुआती सफलताएं रेणुका सिंह और गौतम ने दिलाईं।
अंक तालिका में मजबूत स्थिति
इस जीत के साथ आरसीबी ने 5 मैचों में 5 जीत दर्ज कर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है, जबकि गुजरात जायंट्स को 5 मुकाबलों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।