
संदीप सैनी, हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में सड़क पर उत्पात मचाने वाले कुछ युवकों ने कानून को चुनौती दी और पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा। युवकों ने पुलिसकर्मी को स्कॉर्पियो गाड़ी के साइड में लटकाकर लगभग 2 किलोमीटर तक दौड़ाया। घटना आईजी ऑफिस के पास हुई, जहां डायल-112 की गाड़ी ड्यूटी पर खड़ी थी।
जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाइन क्षेत्र में डायल-112 पुलिस टीम गश्त पर थी। रात्रि करीब 8:30 बजे फव्वारा चौक के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो (नंबर ML-11A-7700) सड़क के बीचों-बीच खड़ी थी और कुछ युवक शराब के नशे में गाड़ी की छत पर बैठकर वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने युवकों को समझाने और गाड़ी से उतरने के लिए कहा, लेकिन स्कॉर्पियो चालक ने अचानक गाड़ी तेज़ी से दौड़ा दी, जिस कारण एक पुलिसकर्मी साइड पायदान पर लटक गया।
पुलिस कर्मी की जान को गंभीर खतरा होने के बावजूद, टीम ने गवर्नमेंट कॉलेज रोड के पास गाड़ी को रोक लिया। मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग और पुलिस शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान समीर पुत्र शमशेर और मनीष पुत्र कृष्ण (दोनों रालवास निवासी) के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाई।
पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।