
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ देते हुए उनके खातों में कुल 858 करोड़ रुपये जारी किए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ से बटन दबाकर राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की।
सरकार ने शनिवार को पांच कृषि-संबंधी योजनाओं के तहत अनुदान और प्रोत्साहन के रूप में कुल 659 करोड़ रुपये जारी किए। मुख्यमंत्री ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत 5,54,405 किसानों के खातों में 461.75 करोड़ रुपये डाले गए। इस योजना के लिए नए बायोमास प्लांट लगाने का भी ऐलान किया गया। फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी के लिए 9,885 मशीनों पर 85.10 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
धान की सीधी बिजाई करने वाले 31,605 किसानों को 75.54 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई। आलू और गोभी जैसी सब्जियों की बंपर पैदावार पर नुकसान की भरपाई के लिए चलाए गए भावांतर भरपाई योजना के तहत 4,073 किसानों के खाते में 20 करोड़ रुपये डाले गए।
पानी की अधिक खपत वाली फसलें छोड़ने वाले 13,500 किसानों को 15.73 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई।
महिलाओं के लिए हर घर-हर गृहणी योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को सब्सिडी वाला सिलिंडर देने की घोषणा के अनुसार, 6,08,842 महिलाओं के खाते में 18.56 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई।
इसके अलावा, 8,63,918 महिलाओं के खातों में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त के तहत 181 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। अब तक इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में कुल 441 करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि फरवरी 2026 से पात्र महिलाओं के खाते में 2,100 रुपये में से 1,100 रुपये सीधे सेविंग बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे और बाकी 1,000 रुपये RD/FD में जमा होंगे, ताकि महिलाएं बाद में राशि एक साथ निकाल सकें।
हरियाणा सरकार की यह पहल किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी राहत और आर्थिक सहारा साबित हो रही है।