Monday, January 19

पावटा के पास जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टैंकर और ट्रेलर की टक्कर से मचा ‘तांडव’

जयपुर: रविवार रात जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) पर पावटा के पास एक केमिकल से भरे टैंकर और ट्रेलर की जोरदार टक्कर के बाद हाईवे पर भयावह मंजर बन गया। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में भरा ज्वलनशील रसायन सड़क पर फैल गया और देखते ही देखते आग की लपटें लगभग एक किलोमीटर तक फैल गईं।

This slideshow requires JavaScript.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग और धुएं का मंजर इतना डरावना था कि कई वाहन चालक अपनी गाड़ियां छोड़कर जान बचाने के लिए खेतों की ओर भागने लगे। आसमान में उठे काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था।

दिल्लीजयपुर रूट थमा, घंटों चला जाम
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रागपुरा थाना पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला। दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन केमिकल की आग को काबू में करना आसान नहीं था। सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल हाईवे पर दोनों दिशाओं में यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया, जिससे वाहन लंबी कतारों में फंस गए।

सुरक्षा की बड़ी चुनौतियां उभरीं
समय पर पुलिस के कदम उठाने से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा दर्जनों वाहन आग की चपेट में आ सकते थे। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन टक्कर के कारण टैंकर और ट्रेलर सिर्फ लोहे के कंकाल बन गए। यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर भारी वाहनों की तेज़ रफ्तार और खतरनाक रसायनों के परिवहन में सुरक्षा की गंभीर चुनौतियों पर सवाल खड़ा करता है।

प्रशासन फिलहाल हाईवे को साफ कर यातायात बहाल करने में जुटा है।

 

Leave a Reply