जयपुर: राजधानी जयपुर के बजाज नगर इलाके में एक एक्सपोर्ट कारोबारी के घर से 52.50 लाख रुपये चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी मंटू उर्फ रामू उर्फ मनोज ठाकुर (40) को बिहार के बांका जिले से गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात घर में पिछले 20 साल से काम कर रहे भरोसेमंद नौकर ने अंजाम दी।
घर में था भरोसेमंद नौकर, हर कमरे तक थी पहुंच
बजाज नगर थाना क्षेत्र के देव नगर में रहने वाले कारोबारी के घर पिछले दो दशकों से काम कर रहे मंटू पर परिवार को पूरा भरोसा था। वह घर के सभी कमरों तक स्वतंत्र आवाजाही करता था। परिवार 1 जनवरी को विदेश यात्रा पर गया था और मंटू भी छुट्टी पर अपने गांव चला गया। 9 जनवरी को घर लौटने पर परिवार को अलमारियों में रखे 22 लाख रुपये गायब मिले। जांच में पता चला कि नौकर ने अलग-अलग समय पर कुल 52.50 लाख रुपये चुराए थे।
CCTV बंद, दीवार कूदकर चोरी
पुलिस जांच में पाया गया कि चोरी के दौरान घर के CCTV कैमरे बंद थे। कॉलोनी के अन्य कैमरों की फुटेज में 3 जनवरी की रात एक व्यक्ति दीवार कूदकर घर में दाखिल होता दिखा। फुटेज से साफ हुआ कि यह वही घरेलू नौकर मंटू था।
1500 किलोमीटर दूर बिहार से हुई गिरफ्तारी
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद बिहार के बांका जिले से उसे गिरफ्तार कर लिया।
चोरी की पूरी रकम बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए पूरे 52.50 लाख रुपये बरामद कर लिए। बजाज नगर थाना प्रभारी पूनम चौधरी के अनुसार, आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली है। रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मंटू ने इससे पहले कितनी रकम चोरी कर अपने गांव भेजी थी।