
भरतपुर के रूपवास में रविवार को आयोजित बसंत पशु मेले का उद्घाटन समारोह अधिक चर्चा में इस बार ‘सियासी झगड़े’ के कारण रहा। मंच पर मुख्य अतिथि निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत और पूर्व भाजपा विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल के बीच भाषण क्रम (प्रोटोकॉल) को लेकर तीखी कहासुनी हो गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक ऋतु बनावत चाहती थीं कि बच्चू बंसीवाल पहले भाषण दें, उसके बाद पूर्व कांग्रेस विधायक अमर सिंह और अंत में वे स्वयं मुख्य अतिथि के नाते अपनी बात रखें। बच्चू बंसीवाल ने इस क्रम से असहमति जताई, जिससे मंच पर बहस तेज हो गई। विवाद में विधायक के साथ आए ऋषि बंसल भी कूद पड़े। देखते ही देखते मंच पर ‘तू-तू मैं-मैं’ का माहौल बन गया और पुलिस तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को बीच-बचाव करना पड़ा।
विधायक ऋतु बनावत ने बाद में कहा कि यह कोई बड़ा विवाद नहीं था, केवल प्रोटोकॉल को लेकर मतभेद था। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मकसद तय कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ नेताओं को सम्मान देना था। वहीं, बच्चू बंसीवाल ने अपने भाषण क्रम को लेकर अडिग रहते हुए अपनी बात रखी।
मंच पर बढ़ते शोर-शराबे को देखते हुए पुलिस और कार्यक्रम के अन्य आयोजकों ने तुरंत हस्तक्षेप किया। काफी प्रयासों के बाद दोनों पक्षों को शांत किया गया और कार्यक्रम सुचारू रूप से आगे बढ़ा।
मेले में आए पशुपालक और आम जनता इस वाकये को लेकर चर्चा करते रहे, जहां विकास और भक्ति की बात करने वाले मंच पर प्रोटोकॉल की लड़ाई अधिक हावी रही।