
ब्रिसबेन: बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी सिक्सर्स ने रविवार को ब्रिसबेन हीट को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, टीम की इस बड़ी जीत के बावजूद पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी है।
172 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम 7 गेंदों में केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने जेवियर बार्टलेट की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे दिया। उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन ने इस सीजन में उनके खराब आंकड़ों को और उजागर कर दिया है। मौजूदा टूर्नामेंट में बाबर 10 मैचों में 202 रन ही बना पाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 104.12 तथा औसत 25.26 रही।
स्टीव स्मिथ और सैम करन ने दिलाई जीत
बाबर के फ्लॉप होने के बावजूद सिक्सर्स की जीत स्टीव स्मिथ और सैम करन के शानदार प्रदर्शन की वजह से संभव हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने 9 विकेट पर 171 रन बनाए, जिसमें नाथन मैकस्विनी का नाबाद 69 रन अहम रहा। जवाब में स्टीव स्मिथ ने 40 गेंदों पर 54 रन बनाए और नींव रखी। इसके बाद सैम करन ने 27 गेंदों पर नाबाद 53 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे सिक्सर्स ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। करन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विशेषज्ञ मानते हैं कि बाबर आजम की फ्लॉप फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, जबकि सिक्सर्स के अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को क्वालीफायर में प्रवेश दिलाया।