
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ओपन 2026 में अमेरिका की टेनिस स्टार वीनस विलियम्स ने इतिहास रचते हुए 45 साल की उम्र में वुमेंस सिंगल्स मैच खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं।
हालांकि, वीनस को तीसरे राउंड में सर्बिया की ओल्गा डैनलोविच ने 7-6 (5), 3-6, 4-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। तीसरे सेट में वीनस 4-0 से आगे थीं, लेकिन डैनलोविच की जबरदस्त वापसी ने मैच का रुख बदल दिया।
वीनस इस रिकॉर्ड के साथ जापान की किमिको दाते (44 साल) को पीछे छोड़कर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।