
इंदौर: भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा और न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने भारत में वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया।
विराट कोहली का शतक भी नहीं बचा पाई टीम
टीम इंडिया की पारी विराट कोहली के शतक (124 रन, 108 गेंदें, 10 चौके, 3 छक्के) के बावजूद 296 रन पर सिमट गई। नीतीश कुमार रेड्डी (53 रन) और हर्षित राणा (50 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन मध्यक्रम की खराब शुरुआत और समय पर विकेट गिरने के कारण भारत लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका। कप्तान शुभमन गिल केवल 23 रन ही बना सके, जबकि रोहित शर्मा 11 रन पर आउट हुए।
न्यूजीलैंड की बेहतरीन बल्लेबाजी और साझेदारियां
पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 137 रन (131 गेंद, 3 छक्के, 15 चौके) और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन (88 गेंद, 3 छक्के, 9 चौके) की शानदार पारी खेली। विल यंग ने 30 और कप्तान माइकल ब्रेसवेल नाबाद 28 रन बनाए।
भारत की गेंदबाजी में मिली सीमित सफलता
भारत की तरफ से हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए, जबकि सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। हर्षित राणा महंगे रहे और उन्होंने 10 ओवर में 84 रन दिए।
भारत के लिए यह हार निराशाजनक रही, खासकर जब विराट कोहली ने शतक जड़ा और टीम को संभालने की पूरी कोशिश की। अब घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को अपनी रणनीति पर गंभीरता से पुनर्विचार करना होगा।