Saturday, January 17

महाकुंभ में बनी IAS कपल की जोड़ी, सगाई में आईएएस कृतिका की सादगी पर फिदा मंगेतर

नई दिल्ली। बॉलीवुड सितारों की लव स्टोरी तो अक्सर सुनी जाती है, लेकिन इन दिनों एक IAS कपल की कहानी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। महाकुंभ में शुरू हुई ये मोहब्बत अब सगाई तक पहुंच चुकी है, और आईएएस कृतिका मिश्रा की सादगी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

This slideshow requires JavaScript.

कृतिका मिश्रा ने पिछले साल दिसंबर में आईएएस अंकुर त्रिपाठी के साथ सगाई की। दोनों की मुलाकात पहली बार 2022 में LBSNAA के फाउंडेशन कोर्स के दौरान हुई थी। तब कृतिका यूपीएससी में 66वीं रैंक लेकर आईएएस बनने की तैयारी कर रही थीं और अंकुर आईपीएस के लिए चुने गए थे। इसके बाद अंकुर ने 2024 में आईएएस परीक्षा दी और सफल हुए।

सगाई के दिन आईएएस कृतिका पीच-ऑरेंज शेड की साड़ी में नजर आईं। साड़ी पर गोल्ड जरी वीव में फ्लोरल और ट्रेडिशनल मोटिफ्स बने हुए थे, बॉर्डर और पल्लू पर हैवी वर्क किया गया था। मैचिंग फ्लोरल स्टॉल और ग्रीन स्टोन वाला लेयर्ड नेकपीस उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। वहीं, अंकुर त्रिपाठी भी पीच टोन की शेरवानी में स्टाइलिश और रॉयल दिखे।

सोशल मीडिया पर दोनों का सगाई लुक लोगों को बेहद पसंद आया। खासकर आईएएस कृतिका की सादगी और क्लासी स्टाइल की खूब तारीफ हो रही है। वह अपने स्पेशल डे पर भी बिना ज्यादा एक्स्ट्रा एलिमेंट्स के, सिर्फ साड़ी और हल्की जूलरी में खूबसूरत लगीं।

डेली लाइफ में भी कृतिका सिंपल रहना पसंद करती हैं। वह कैजुअल जींस-शर्ट या हल्के कुर्ते में भी स्टाइलिश और सादगी से भरी दिखती हैं। यही वजह है कि उनके मंगेतर और फॉलोअर्स दोनों उनके सादे और नेचुरल लुक पर दिल अटका रहे हैं।

इस IAS जोड़ी की कहानी महाकुंभ से शुरू हुई और अब सगाई तक पहुँचकर लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है, जहाँ पेशेवर सफलता और प्यार दोनों का सुंदर मेल देखने को मिला।

 

Leave a Reply