
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जीजा-साली के अवैध संबंध का खुलासा होने के बाद मानसिक तनाव में आए युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया।
जानकारी के अनुसार, अरमार गांव निवासी कुलदीप (28 वर्ष) ने गुरुवार रात अपने कमरे में छप्पर की धन्नी में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब उसकी बहन ने उसे जगाने के लिए फोन किया, तो कॉल रिसीव नहीं हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और छप्पर तोड़कर देखा तो कुलदीप का शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि कुलदीप अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कमासिन थाना क्षेत्र के कुर्रा परसौली गांव में रहता था। उसके सास-ससुर पहले ही निधन हो चुके थे। इसी बीच कुलदीप का अपनी साली से अवैध संबंध हो गया, जिससे साली गर्भवती हो गई। मामले की जानकारी साली के चाचा और दादा को लगी और उन्होंने शिकायत कमासिन थाने में दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुलदीप को थाने बुलाया। सूचना मिलने पर उसके पिता और चचेरे भाई भी थाने पहुंचे। पुलिस ने समझाने-बुझाने के बाद उसे घर वापस लौटा दिया, लेकिन मानसिक दबाव में डूबे कुलदीप ने उसी रात आत्मघाती कदम उठा लिया।
कुलदीप अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।
मरका थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। प्रेम प्रसंग से जुड़ी जानकारी पुलिस के संज्ञान में नहीं है।