Friday, January 16

अमेज़न की दुर्लभ जनजाति का पहला ‘जिंदा’ वीडियो आया सामने, हथियार नीचे रखते ही दौड़े फलों की नाव की ओर

ब्रासीलिया: दक्षिण अमेरिका के अमेज़न वर्षावन में रहने वाली एक दुर्लभ जनजाति का अब तक का सबसे अद्वितीय वीडियो सामने आया है। बाहरी दुनिया से कटे रहने वाले इन आदिवासियों का यह फुटेज पहली बार कैमरे में कैद किया गया है, जिसमें वे अपने पारंपरिक हथियारों को नीचे रखकर भोजन की नाव की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

लेखक और पर्यावरण कार्यकर्ता पॉल रोसोली ने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के शो में यह फुटेज साझा किया। रोसोली ने बताया कि उन्होंने अमेज़न में दो दशक बिताए और इस दौरान ऐसे कई दुर्लभ पल देखे, लेकिन यह अनुभव उनके जीवन का सबसे गहरा रहा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जनजाति के सदस्य पहले सतर्क रहते हैं और हथियारों के साथ ग्रुप बनाकर पानी के किनारे खड़े होते हैं। उनके रुख से यह साफ था कि वे किसी भी संभावित हमले के लिए तैयार हैं। रोसोली ने कहा, “शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि कोई भी पल हिंसा हो सकती है। हर दिशा में तीर किसी भी समय उड़ सकते थे। लेकिन जैसे ही नाव के पास पहुंचे, उन्होंने अपने हथियार नीचे रखे और दौड़कर फलों की नाव की ओर बढ़े।”

विशेषज्ञों का अनुमान है कि दुनियाभर में करीब 200 ऐसी जनजातियां हैं जिनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं हुआ है। ये आदिवासी मुख्य रूप से ब्राजील और पेरू के अमेज़न वर्षावन में रहते हैं। इनकी जानकारी आमतौर पर सैटेलाइट इमेज, हवाई निगरानी और पड़ोसी आदिवासी समूहों से मिलती है।

रोसोली ने इस अवसर को “पहले कभी नहीं देखा गया विज़ुअल” बताते हुए कहा कि यह फुटेज हमें उन समुदायों के जीवन की नज़दीकी झलक दिखाता है, जो अभी भी आधुनिक दुनिया की नजरों से पूरी तरह दूर हैं।

 

Leave a Reply