Friday, January 16

साइबर ठगों के लिए बैंक खाते खोलने के आरोप में गुरुग्राम बैंक मैनेजर गिरफ्तार, 10 हजार रुपये में करता था कमीशन

गुरुग्राम: साइबर ठगों के लिए फर्जी बैंक खाते खोलने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने एक बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी अनूप, जो आरबीएल बैंक, सेक्टर-14, गुड़गांव में रिलेशनशिप मैनेजर था, 10 हजार रुपये कमीशन लेकर ठगों के कहने पर खाते खोलता था।

This slideshow requires JavaScript.

एसीपी साइबर क्राइम प्रियाशु दीवान ने बताया कि इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 1 नवंबर 2025 से मामले की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता चला कि ठगों ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए स्टॉक मार्केट और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर पीड़ितों को ठगा।

अनूप ने ठगों के कहने पर कम से कम पांच खाते खोल रखे थे। पुलिस ने इससे पहले 30 दिसंबर को राजेंद्र पार्क एरिया से पांच आरोपियों को पकड़ा था, जिनमें नेपाल के शेर बहादुर कार्की, मिलन थापा, यनजय राय, मनीष और पटियाला के विरेंद्र पाल शामिल थे। जांच में सामने आया कि ठगी की रकम में से दो लाख रुपये तारा लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए।

अनूप पर साइबर ठगों को और कितने खाते उपलब्ध कराए गए, इसको लेकर पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

 

Leave a Reply