
अमरोहा, सूरज मौर्या: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में फास्ट फूड का सेवन लोगों की जान पर भारी पड़ता जा रहा है। ताजा मामला कोतवाली डिडौली क्षेत्र के जोया कस्बे से सामने आया, जहां 20 वर्षीय विवाहिता शिफा की फास्ट फूड खाने के कारण पेंक्रियाज में गंभीर संक्रमण से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शिफा को चाउमिन, मोमोज, मैगी, बर्गर और पिज्जा जैसे फास्ट फूड खाने का शौक था। परिजनों ने बताया कि अचानक तेज पेट दर्द होने पर उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच में बताया कि उसके पेंक्रियाज में गंभीर इंफेक्शन है। स्थिति बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद और फिर दिल्ली एम्स रेफर किया गया।
एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत
दिल्ली एम्स में भी डॉक्टरों ने पुष्टि की कि शिफा की मौत का मुख्य कारण अत्यधिक फास्ट फूड और तला-भुना खाना है। इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। शव को अमरोहा लाकर अंतिम संस्कार किया गया।
फास्ट फूड से अमरोहा में तीसरी मौत
परिवार ने बताया कि इससे पहले अमरोहा में 18 वर्षीय छात्रा इल्मा और 16 वर्षीय अहाना की भी फास्ट फूड खाने से मौत हो चुकी है। लगातार तीन युवतियों की मौत के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
यह घटना सवाल खड़ा करती है कि आखिर अमरोहा में फास्ट फूड क्यों लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।