
नोएडा, मनीष सिंह: ग्रेटर नोएडा के एक युवक पर दिल्ली की रहने वाली युवती से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर सेक्टर-66 के ममूरा गांव स्थित एक होटल में बुलाया और वहां दुष्कर्म किया। जब युवती ने उससे शादी की बात की तो आरोपी ने सभी वादों से मुकर कर फोन से संपर्क भी तोड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता दिल्ली के थाना जैतपुर क्षेत्र की निवासी है और नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। लगभग एक साल पहले दोनों की मुलाकात हुई और शुरुआत में दोस्ती, फिर प्रेम संबंध विकसित हुआ। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने युवती को होटल बुलाकर वारदात को अंजाम दिया।
थाना फेस-3 पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में समय पर शिकायत दर्ज कराना बेहद जरूरी है, ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।