
जयपुर: 78वें सेना दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित भव्य परेड में ऑपरेशन सिंदूर की झलक लोगों को दिखाई दी। मई 2025 में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर इतनी सटीक और निर्णायक कार्रवाई की कि दुश्मन घुटने टेकने को मजबूर हो गया।
ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो प्रमुख एयरफील्ड—सरगोदा और रहीमयार खान—को निष्क्रिय किया। इसके साथ ही पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकवादी कैंपों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई की पुष्टि मीडिया रिपोर्ट्स और सैटेलाइट इमेजेस के जरिए हुई।
हवाई सुरक्षा को किया बर्बाद
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस नेटवर्क को भी भारी क्षति पहुंचाई गई। भारतीय सेना ने निम्नलिखित एयर डिफेंस राडारों को बुरी तरह तबाह किया:
पसरूर एयर डिफेंस राडार
चुनियान एयर डिफेंस राडार
सुकूर एयर डिफेंस राडार
आरिफवाला एयर डिफेंस राडार
भोलारी एयर डिफेंस राडार
सूकूर डिफेंस राडार
जकोबाबाद एयर डिफेंस राडार
एयर डिफेंस राडार क्या है?
एयर डिफेंस राडार एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है, जो रेडियो तरंगों के माध्यम से किसी देश की हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसके जरिए हवाई खतरों जैसे विमान, मिसाइल और ड्रोन का पता लगाया जाता है। ऑपरेशन सिंदूर में इन राडारों को नष्ट कर पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा प्रणाली को ठप्प कर दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान की रणनीतिक क्षमताओं को भारी नुकसान पहुँचाया, बल्कि भारतीय सेना की ताकत, तैयारी और अदम्य साहस को पूरी दुनिया के सामने उजागर किया।