
नई दिल्ली: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाली भव्य परेड के लिए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लगातार मिल रहे खुफिया इनपुट्स के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। गणतंत्र दिवस और 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान दिल्ली से सटे सभी राज्यों की सीमाओं पर सघन निगरानी रखी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने लाल किला जैसे पूर्व आतंकी हमलों की आशंका को लेकर सतर्क किया है। इसी के चलते परेड के दौरान आने वाले दर्शकों के जूते, जैकेट और निजी सामान की गहन जांच की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 26 और 29 जनवरी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास हवाई क्षेत्र में अस्थायी प्रतिबंध भी लागू रहेंगे।
पहचान पत्र रखना अनिवार्य
कर्तव्य पथ पर परेड देखने आने वाले दर्शकों से अपील की गई है कि वे कम से कम सामान लेकर आएं। बैग में केवल पहचान पत्र, मोबाइल फोन, जरूरी दस्तावेज और पानी की छोटी बोतल ही रखें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध पहचान पत्र के प्रवेश में परेशानी हो सकती है।
गणतंत्र दिवस परेड 2026 की मुख्य थीम ‘वंदे मातरम’ रखी गई है।
इन वस्तुओं को भूलकर भी न लाएं
सुरक्षा कारणों से कई वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। परेड स्थल पर निम्न वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं होगी—
- हथियार, चाकू, ब्लेड, कैंची या कोई भी तेजधार वस्तु
- भारी बैग या बड़ा बैकपैक
- नेल कटर, कटर, शराब, सिगरेट या कोई नशीला पदार्थ
- माचिस, लाइटर या कोई ज्वलनशील सामग्री
- बिना अनुमति पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लेजर लाइट
- ड्रोन या प्रोफेशनल कैमरा
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें और तय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और यादगार बनाएं।