
कपूर खानदान की लाडली बहू आलिया भट्ट हमेशा ही कैमरे के सामने पोज देती नजर आती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर के साथ थोड़ी देर तक छिपकर रहने की कोशिश की। बावजूद इसके कुछ ही घंटों में उनका असली देसी साड़ी वाला लुक सबके सामने आ गया।
आलिया का साड़ी लुक
दोस्त के रिसेप्शन में बहुरानी वाला ठाठ दिखाने के लिए आलिया ने अर्पिता मेहता की डिजाइनर साड़ी पहनकर पहुंची। उनका यह लुक शाम की नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट था। साड़ी का आइवरी कलर शिमरी टच के साथ, मिरर वर्क और सिल्वर एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया था। ब्लाउज सलीवलेस और वी-नेकलाइन वाला था, जो उनके शोल्डर और कॉलरबोन को हाइलाइट कर रहा था।
जूलरी और एक्सेसरीज
लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आलिया ने वाइट पर्ल और डायमंड वाला चोकर पहना। हाथों में मैचिंग अंगूठियां और कानों में क्लासी डायमंड ईयररिंग्स उनके लुक को पूरा कर रहे थे। जूड़े वाला हेयरस्टाइल और क्लासिक ड्रेप वाली साड़ी ने उन्हें रॉयल बहुरानी स्टाइल दिया।
क्यों है यह लुक खास?
साड़ी और ब्लाउज का मेल देसी और मॉडर्न का परफेक्ट संतुलन दिखाता है।
मिरर वर्क और हल्की रंगीन एम्ब्रॉयडरी ने लुक में ब्लिंग जोड़ा।
चोकर और अंगूठियों ने नेकलाइन और हाथों को हाइलाइट किया।
वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आलिया भट्ट ने इस बार भी साबित कर दिया कि साड़ी पहनना उन्हें कितनी खूबसूरती से आता है, और हर महिला उनके इस देसी ठाठ से इंस्पिरेशन ले सकती है।