Thursday, January 15

हाथरस में चांदी व्यापारी से लूट करने वाले दो PAC जवान बर्खास्त, जेल भेजे गए

 

This slideshow requires JavaScript.

मथुरा: यूपी में खाकी की आड़ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो पीएसी जवानों को नौकरी से बर्खास्त कर जेल भेजा गया है। आगरा की 15वीं वाहिनी पीएसी के जवान नरेंद्र और लख्मी ने हाथरस के चांदी व्यापारी से लूटपाट की थी।

 

घटना का विवरण

हाथरस के सादाबाद, गोपुरा निवासी चांदी व्यवसायी योगेश कुमार 4 जनवरी को व्यापारिक कार्य के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा गए थे। अगले दिन रात करीब ढाई बजे, जब वह पातालकोट एक्सप्रेस से मथुरा जंक्शन उतरे और पार्किंग की ओर बढ़े, तभी कार सवारों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर व्यापारी को डराया-धमकाया और चांदी से भरा बैग व नकदी छीनकर फरार हो गए।

 

जांच और कार्रवाई

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने कोतवाली पुलिस और एसओजी को सक्रिय किया। जांच में पता चला कि लूट करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद पीएसी जवान थे। पुलिस ने जमुनापार निवासी नरेंद्र और मगोर्रा निवासी लख्मी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

पीएसी मुख्यालय द्वारा जांच में दोनों जवानों को गंभीर कदाचार और आपराधिक गतिविधि का दोषी पाया गया। इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया और जेल भेजा गया।

 

संदेश साफ

पीएसी जवानों की बर्खास्तगी यह संदेश देती है कि वर्दी की आड़ में अपराध करने वालों के लिए सिस्टम में कोई जगह नहीं है। ऐसे लोग न सिर्फ विभाग की छवि धूमिल करते हैं, बल्कि जनता के भरोसे को भी तोड़ते हैं।

 

 

Leave a Reply